April 15, 2025

फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर 22.42 लाख रुपये की ठगी करने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने फर्जी सीबीआई अधिकारी बन ठगी के मामले में आरोपी साहिल खान उर्फ सल्ली को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि 23 अक्तूबर 2024 को सेक्टर-30 निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सेंट्रल में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास व्हाट्सएप पर कॉल आया और सामने से न्यूड महिला कॉल पर आई। इसके बाद बाद 5 अक्तूबर को फर्जी सीबीआई अधिकारी बन ठगों का कॉल आया कि जिस लडकी से उसकी बात व्हाट्सएप पर हुई थी उसने आत्महत्या का प्रयास किया है और शिकायतकर्ता का नाम शिकायत में लिखा है। ठगों ने शिकायतकर्ता को बताया कि लड़की , मामले को निपटाने की ऐवज में 30 लाख रूपये मांग रही है। जिस पर शिकायतकर्ता ने इज्जत के डर से ठगों के पास अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से 22.42 लाख रूपये भेजे। जिसकी शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए थाना साइबर सेंट्रल की टीम ने आरोपी साहिल खान उर्फ सल्ली वासी गाँव नोगावा जिला डिंग राजस्थान को होडल, पलवल से गिरफ्तार किया।