Palwal/Alive News : एसडीएम हथीन लक्ष्मीनारायण ने सोमवार को गांव अंधरौला, खिल्लूका, गुरूकासर व मौहदमका गांवों का दौरा किया। उन्होंने इन गांवों में कोरोना रोधक टीकाकरण के लिए लगाए गए शिविरों का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीण को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन करवाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है और जिन लोगों ने अभी तक फस्र्ट डोज नही लगवाई है, वे अपनी पहली डोज लगवाना सुनिश्चित करें। इसके अलवा जिन लोगों ने अपनी पहली डोज ले ली है, वे दूसरी डोज लगवाना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्रामीणों से आहवान किया कि वे अपने गांवों में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान जिन ग्रामीणों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ था उन ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर अपना वैक्सीनेशन शिविर में भाग लेकर टीकारण करवाया।
एसडीएम लक्ष्मीनारायण ने हथीन के लघु सचिवालय में हथीन उपमंडल के डीपोधारको के साथ बैठक कर कोविड वैक्सीनेशन अभियान में अपना योगदान देने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उनके पास राशन लेने के लिए जो भी व्यक्ति आता है उन सभी का वैक्सीनेशन करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने डिपो धारकों को सख्त निर्देश दिए कि वे उन राशन कार्ड धारकों को राशन वितरित करें, जिन्होंने कोविड वैक्सीनेशन करवा रखा हैं। डिपो धारक उन सभी कार्ड धारकों से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लेना भी सुनिश्चित करें।