February 25, 2025

एसडीएम ने यूरिया और डीएपी खाद दुकानों का किया औचक निरीक्षण

Faridabad/Alive News: एसडीएम परमजीत चहल ने यूरिया और डीएपी खाद की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया गया है। एसडीएम परमजीत चहल ने महावतपुर में मैसर्ज हरीश खाद बीज भण्डार और ईशानी खाद बीज भंडार की दुकानों पर औचक निरीक्षण के दौरान बंद पाई गई।  

एसडीएम परमजीत चहल ने सभी होलसेल व रिटेल डीलर्स को हिदायत दी कि वह अपनी पीओएस मशीन को खाद यूरिया और डीएपी के वास्तविक स्टॉक से मिलान करने के आदेश लिखित व वाट्सएप पर मौखिक रूप से भी दिए। यूरिया और डीएपी का पूरा विवरण और दुकानों में पीओएस मशीन व वास्तविक स्टॉक में कोई अनियमितता नहीं पाई जानी चाहिए।