January 22, 2025

एसडीएम अपराजिता ने कंटेनमेंट जोन का किया औचक निरीक्षण

Faridabad/Alive News: एसडीएम अपराजिता ने आज नायब तहसील दार दयाल, दिनेश कुमार के साथ बल्लभगढ़ के सीही गेट, तिरखा कॉलोनी, भीकम कॉलोनी, सेक्टर- 8 और सैक्टर- 9 के क्षेत्रों में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का औचक निरीक्षण किया गया।

एसडीएम अपराजिता ने कंटेनमेंट जोन में लोगों से खामियों बारे पता किया गया। एसडीएम अपराजिता ने कहा कि कंटेनमेंट जोन का निरंतर औचक निरीक्षण किया जाएगा। यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उनके खिलाफ सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। एसडीएम अपराजिता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि महामारी में बेवजह घर से बाहर न निकले और नियमों की पालना करें।