January 6, 2025

एसडीएम ने बाल भवन का किया निरीक्षण

Faridabad/Alive News: उपमंडल अधिकारी बड़खल कम सीटीएम अमित मान व उनके साथ ट्रेनी एचसीएस शीतल के साथ बाल भवन और एसओएस ग्रीन फील्ड चिल्रन विलेज का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम अमित मान ने सभी सीसीआई का बारीकी से निरीक्षण किया। वहीं बच्चों के खाने-पीने से लेकर पढ़ाई व्यवस्था व उनके रहन- सहन की सभी व्यवस्थाओं को भी बारिकी से जांचा। वहीं चिकित्सकों की टीम में डॉ महेंद्र गोयल ने सभी बच्चों के स्वास्थ्य जांच की।

बाल गृह के फॉर्मासिस्ट गजेंद्र कुमार को आवश्यक टिप्स दिए। निरीक्षण कमेटी में बाल कल्याण समिति चेयरमैन पाल कहराना, बाल कल्याण अधिकारी एस एल खत्री, बाल संरक्षण अधिकारी गरिमा सिंह तोमर, जिला नागरिक/ बीके अस्पताल के  डॉ महेंद्र गोयल, एमइओ प्रदीप कुमार, जे जे बी से एडवोकेट अमरदीप सिंह व काउंसलर उपस्थित रहे।