November 18, 2024

स्काउट गाईड जत्था पहुंची मनाली समर एडवेचर कैम्प

Palwal/ Alive News: जिला पलवल से जिला शिक्षा अधिकारी तथा स्काउट एण्ड गाईड प्रभारी ब्रिजरानी के नेतृत्व में 12 स्कूलों के स्काउट गाइड लगभग 100 की संख्या में एक जून से 7 जून तक मनाली समर एडवेचर कैम्प में पहुंचे। यहां उन्होंने फॉक डांस, कला उत्सव पेटिंग, रनर राफटिंग, रॉक कलाइमिंग, रिवर क्रॉसिंग जैसे सहासी गतिविधियों में भाग लिया। सभी बच्चे सकुशल वापिस पलवल बस अड्डा पहुंचे। जहां हैडक्वाटर कमिश्रर स्काउट-गाईड चण्डीगढ़ नरेश कादियान ने उनकी हौसला अफजाई की।
इस अवसर पर ब्रिजन रानी, बलबीर खटैला, मांगेराम बैसला, दिनेश कुमार, पूनमरावत, विनोद, सरला, और स्काउट गाइड फॉर एनीमल के नेशनल कनवीर यशपाल हुड्डा मौजूद रहे। इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और जिला शिक्षा अधिकारी एवं विभाग का धन्यवाद किया।
कमिश्रर स्काउट नरेश कादियान ने बच्चो को जीव संरक्षण का संकल्प दिलवाया और स्काउटस गाइड फॉर एनिमल परियोजना के तहत एक जुलाई से पौधारोपण, जीव संरक्षण, जन्म नियंत्रण, बेसहारा पशुओं को गोद लेना और जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा और राज्य मुख्य आयुक्त स्काउट एण्ड गाइड के.के. खडेलवाल ने पूर्ण सहयोग का आश्वान देते हुए बताया कि स्काउटस एण्ड गाइड में मूलतत्व में पशु कल्याण का विषय रहा है।