January 24, 2025

सेक्टर-75 एस ब्लॉक में महिला से चेन छीनकर स्कूटी सवार बदमाश फरार

Faridabad/Alive News : ग्रेटर फरीदाबाद बाजार से सब्जी लेकर घर लौट रही महिला के गले से सोने की चेन छीनकर स्कूटी सवार बदमाश फरार हो गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात स्कूटी सवार युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रत्यक्षदर्शी अमित कुलश्रेष्ठ के अनुसार यह मामला सेक्टर-75 एस ब्लॉक का है। पीड़ित महिला द्वारा पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार स्कूटी सवार युवक ने महिला से पता पूछने के बहाने महिला के गले से चेन छीनकर फरार हो गया। फिलहाल, आरोपी की कोई पहचान नहीं हो पाई है। थाना बीपीटीपी पुलिस जांच में लगी है।