December 29, 2024

क्रेटा गाड़ी की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत, चार दिन बाद थी बेटी की शादी

Faridabad/Alive News: सेक्टर 9 में एक कार चालक ने स्कूटी सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।आनन फानन में आसपास के लोगों ने व्यक्ति को बादशाह खान (बीके) अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया जहाँ पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि छह दिन लड़की का रोका था। पिता की मौत से ख़ुशी वाले घर मातम छा गया। बताया जा रहा कि उस वक़्त गोपाल स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे। हादसे के बाद आरोपी कार चालक वह से भाग निकला।पुलिस ने मौके पर पहुँच कर घटना स्थल का मौका मुआयना किया। ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर CCTV फुटेज खंगालकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का गोपाल घोष है जो कि सैक्टर 3 के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का रहने वाला है। गोपाल फरीदाबाद के रहने वाले बिज़नेसमैन सतेंद्र पाल छाबड़ा के यहां काम करते थे और मंगलवार दोपहर साढ़े 3 बजे गाड़ी से सतेंद्र पाल को घर छोड़कर वापस अपने घर जा रहे थे। इस दौरान कार चालक ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।

जिससे कि उनके सर पर काफी गंभीर चोटे आयी।जिसकी वजह से गोपाल की मौके पर ही मौत हो गयी। जिसके बाद आसपास के लोगों ने आनन-फानन में बीके अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया। जहाँ पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। ऐसे में इस हादसे की सुचना उनके परिजनों को दी गयी। गोपाल की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। बता दें कि गोपाल के शव के पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया है