December 25, 2024

मई की शुरूआत में ही जेब पर चली कैंची, कमर्शियल एलीपीजी सिलेंडर के बढ़े दाम

New Delhi/Alive News: मई महीने की पहली तारीख के दिन आम जनता को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस के दाम में 102.50 रुपये की बढ़ोतरी की है। 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर पर ये दाम बढ़ाए गए हैं। दाम बढ़ने के बाद अब इस सिलेंडर की कीमत 2355.50 रुपये हो गई है जो पहले 2253 रुपये हुआ करती थी।

5 किलो का एलीपीजी सिलेंडर की कीमत इस वक्त 655 है। बता दें, इससे पहले अप्रैल महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। कमर्शियल सिलेंडर का अधिकतर इस्तेमाल रेस्टारेंट और हलवाई करते हैं। 102.50 रुपये की बढ़ोतरी से उनका जाहिर तौर पर मासिक बजट बिगड़ेगा।

आने वाले महीनों में शादियों का दौर शुरू होने वाला है जिसमें इन सिलेंडरों की खास जरूरत पड़ती है। जिस कारण कैटरिंग सर्विस वाले भी अपने दामों में बढ़ोतरी कर सकते हैं। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ने के बाद चार महानगरों में इसकी कीमत कितनी है। दिल्ली में कमर्शीयल एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ने के बाद 2355.50 हो गई है। कोलकाता में इसकी कीमत 2455 हो गई है। मुंबई में 2307 रुपये का अब सिलेंडर मिलेगा। चेन्नई में इसकी कीमत 2508 रुपये हो गई है।