Faridabad/Alive News : सेक्टर 16 स्थित राजकीय महिला विश्वविद्यालय में बुधवार को जिला स्तर पर साइंस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में फरीदाबाद, नूह और पलवल जिले के 18 कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया और विविध विषयों पर प्रोजेक्ट तैयार कर अपनी प्रतिभा दिखाई। मुख्य अतिथि जयवीर सिंह ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और छात्र-छात्राओं के प्रोजेक्ट्स की सराहना की।
प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने विज्ञान, जीव विज्ञान व भूगोल विषय से संबंधित मॉडल तैयार किए, जिनमें अनरेवलिंग एडिक्सन इनसाइट एंड रिकवरी, रोबोटिक स्केवेंजिग और वायरलेस इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग जैसे प्रोजेक्ट शामिल थे।
विश्वविद्यालय की प्रिंसिपल सुनिधि ने बताया कि यह प्रदर्शनी बच्चों की वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई थी। प्रदर्शनी में बच्चों ने जागरुकता के लिए विज्ञान, कम्पूटर साइंस, जीव विज्ञान व भूगोल विषय, अनरेवलिंग एडिक्सन इनसाइट एंड रिकवरी, रोबोटिक स्केवेंजिग और वायरलेस इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग जैसे प्रोजेक्ट शामिल थे। उन्होंने कहा कि “यह प्रदर्शनी विद्यार्थियों को अपने भविष्य के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगी।”