January 12, 2025

स्कूलों में सोमवार से शुरू होंगी प्री-बोर्ड की परीक्षाएं

Faridabad/Alive News : हरियाणा बोर्ड से मान्यता प्राप्त सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षाएं सोमवार 29 जनवरी से शुरू होनी है। जिले के सभी स्कूलों ने परीक्षाएं संपन्न कराने की तैयारी शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को बोर्ड की परीक्षाओं की बेहतर तैयारी का माहौल देने के लिए प्री बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। इस परीक्षा के प्रश्न पत्र बोर्ड द्वारा ही तैयार किए जाते हैं। इससे विद्यार्थियों को बोर्ड की परीक्षा में आने वाले प्रश्नों का आइडिया होता है और उसके आधार पर ही छात्र बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी करते हैं।

इसके अलावा बोर्ड की परीक्षा के नाम पर विद्यार्थियों के मन का भय भी कम हो जाता है। प्री बोर्ड परीक्षाएं 29 जनवरी से 12 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी। 29 जनवरी को दसवीं कक्षा के छात्र पहली विज्ञान विषय की परीक्षा देंगे, जबकि 12वीं कक्षा के छात्र अंग्रेजी विषय की परीक्षा देंगे।