November 18, 2024

कोरोना की मार से सहमे स्कूलों को मिलेगी बड़ी राहत

Chandigarh/Alive News: सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन ने हरियाणा प्रदेश के चयनित 300 स्कूलों को स्कूली बसों के सस्ते इंश्योरेंस की सौगात देने की बड़ी पहल की है। जिसके तहत यह संस्था इंश्योरेंस सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ग्लोबल इंश्योरेंस के माध्यम से स्कूली बसों के इंश्योरेंस में विशेष छूट देगी।

यह छूट पहले से मिलने वाली छूट की तुलना में बहुत अधिक होगी। यह इंश्योरेंस इतना सस्ता होगा कि चार बसों का इंश्योरेंस करवाने पर लगभग एक बस का इंश्योरेंस फ्री हो जाएगा। इस कंपनियों के निदेशक/ डायरेक्टर नरेश सेलपाड़ के अनुसार उनकी कंपनी का मकसद स्कूलों के साथ मिलकर शिक्षा को बढ़ावा देना है। उनकी कंपनी एक स्कूल बस पर महज एक से दो हजार रुपये की कमाने की योजना के तहत कार्य कर रही है। जबकि हरियाणा प्रदेश के अधिकांश जिलों में यह मुनाफा औसतन पांच से दस हजार रुपये प्रति बस होता है। साथ ही अब चालकों का व्यक्तिगत बीमा कवर की राशि अब दो लाख की बजाय 15 लाख कर दिया गया है। उनके अनुसार इस योजना के तहत स्कूल संचालक अपनी बसों का इंश्योरेंस कराने से पहले रेंट/कोटेशन रेट कंपेयर कर सकते है।

ग्लोबल इंश्योरेंस के डायरेक्टर नरेश सेलपाड़ के अनुसार उनकी कंपनी ने देश की नामी 20 इंश्योरेंस कंपनियों से करार किया है। जिसमें उनकी कंपनी प्रत्येक स्कूल के हिसाब से न्यूनतम इंश्योरेंस प्लान देगी/प्रदान करेगी। उनके अनुसार यह योजना हरियाणा, राजस्थान,पंजाब, दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश के स्कूलों को ही मिलेगी। सेलपाड़ के अनुसार पहाड़ी राज्यों के लिए पॉलिसी अलग से तय की गई है। साथ ही यह छूट संस्था या व्यक्ति विशेष के नाम पर बस होने की स्थिति में अलग-अलग होगी। उनके अनुसार हरियाणा प्रदेश से संबंधित स्कूल पहले अपने पुराने एजेंट से कोटेशन लेकर ग्लोबल इंश्योरेंस से रेट कंपेयर कर सकते है। इसके लिए आपको अपनी स्कूल बस की आर.सी. एवं पुरानी पॉलिसी एवं संस्था के नाम का पैन कार्ड दर्शाना की कॉपी भेजनी होगी। उनके अनुसार हरियाणा के इन 300 स्कूलों के साथ मिलकर जहां ग्लोबल इंश्योरेंस का कारोबार लगभग दो गुणा हो जाएगा, वहीं इन सभी स्कूलों को सस्ते इंश्योरेंस की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।