November 20, 2024

स्कूल यौन उत्पीड़न : रणनीति तैयार करेगा मानव संसाधन विकास मंत्रालय

New Delhi/Alive News : स्कूल में होने वाले यौन उत्पीड़न की घटनाओं से निपटने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय विशेष रणनीति तैयार कर रहा है. इसके लिए मंत्रालय ने विभिन्न एनजीओ और नागरिक समाज समूहों से भी सम्पर्क किया है. मंत्रालय यह फैसला दिल्ली के एक निजी स्कूल में चार वर्षीय बच्ची उसके सहपाठी द्वारा ही किए गए यौन उत्पीड़न के मामले के सामने आने के बाद लिया है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि कई नियम और दिशानिर्देश पहले से हैं लेकिन इसके बावजूद ऐसे मामले सामने आते हैं.

इस मुद्दे से सामान्य तौर पर ‘गुड टच…बैड टच’ के पाठ से आगे जाकर निपटने की जरूरत है. अधिकारी ने बताया कि हमनें इस मामले को लेकर इस दिशा में काम करने वाले कई एनजीओ और ऐसे ही अन्य समूह से बात की है.

हमें उम्मीद करते है कि इस बारे में कुछ सुझाव जल्द ही आएंगे. ध्यान हो कि पिछले सप्ताह एक मामले में स्कूल प्रशासन की भूमिका जांच के घेरे में है.