April 4, 2025

विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित

Education/Alive News: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सराय ख्वाजा, फरीदाबाद में 2024-25 के वित्तीय वर्ष की अंतिम बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विषयों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और उन पर चर्चा की गई। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति की संयुक्त सभा का आयोजन किया गया।

बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, अन्य सदस्य और एस.एम.सी. इंचार्ज अजय गर्ग भी उपस्थित रहे। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने जूनियर रेडक्रॉस और सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड के कार्यों के बारे में जानकारी दी।

एस.एम.सी. इंचार्ज अजय गर्ग ने प्रबंधन समिति द्वारा विद्यालय को प्रदान की गई वार्षिक ग्रांट से किए गए सभी अनुमोदित कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। शिक्षा विभाग के आदेशानुसार, वार्षिक ग्रांट का उपयोग एस.एम.सी. के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न कर लिया गया है।

अजय गर्ग ने एस.एम.सी. के सभी सदस्यों से कहा कि हम सभी मिलकर 2025-26 सत्र में नए नामांकन में वृद्धि के लिए प्रयास करें ताकि सराय ख्वाजा, फरीदाबाद के आसपास के क्षेत्र के विद्यार्थी सरकारी द्वारा प्रदान की जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ उठा सकें। इसके साथ ही, जो विद्यार्थी किसी कारणवश विद्यालय नहीं आ रहे हैं, उन्हें विद्यालय में प्रवेश दिलवाने की दिशा में भी कदम उठाए जाएं।

सभी विद्यार्थियों को नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया गया और यह भी सुनिश्चित किया गया कि विद्यार्थी एस.ई.आर.टी. द्वारा अधिकृत पुस्तकें खरीदें।