Faridabad/Alive News : यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की तरफ से दिनेश व दीपिका की सातवीं शादी की वर्षगांठ के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे फरीदाबाद यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने कप्तान दिनेश मरीन इंजीनियर को उनके साहसी कार्य के लिए पगड़ी व चांदी का मुकुट बांधकर सम्मानित किया।
गौरतलब है कि जब चीफ ऑफिसर दिनेश अमेरिका के अलास्का क्षेत्र से गुजर रहे थे तो वहां से पचास मील दूर 46 अमेरिकी मछुआरों के डूबते जहाज का रेडियो संदेश मिला। उन्होंने अदम्य सहस का परिचय देते हुए 46 मछुआरों क़ी जान बचाई। भारत वर्ष को यक़ीनन ऐसे साहसी नौजवान पर फक्र है। मर्चेन्ट नेवी के चीफ ऑफिसर ने यू.के के मेनचेस्टर से चीफ ऑफिसर क़ी ट्रेनिंग क़ी थी और सन 2004 से कार्यरत हैं।
यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान नंदराम पाहिल वरिष्ठ उप प्रधान सतीश फौगाट महासचिव अजय यादव व अन्य कार्यकारिणी सदस्य रामवीर भड़ाना, शोभित आज़ाद, के.के.चांदना, डॉक्टर रामप्रकाश, राजेश मदान आदि इस मौके पर उपस्थित थे।
इस मौके पर बोलते हुए एसोसिएशन के वरिष्ठ उप प्रधान व जिला प्रवक्ता सतीश फौगाट ने कहा कि उनकी एसोसिएशन जनहित के कार्य बखूबी करती रहेगी ऐसे बच्चे का सम्मान करके उन्हें बड़ा हर्ष हो रहा है। देशहित में कार्य करने वाला हर जीव उन्हें बेहद प्यारा है।
हमारी एसोसिएशन ऐसे वीर सपूत बालक के माता-पिता का भी धन्यवाद अदा करती है जिन्होंने अच्छी परवरिश करके ऐसे बालक को संस्कारित व सभ्य नागरिक बनाया।