November 16, 2024

SBI ने 8301 पदों पर निकली भर्तियों

New Delhi/Alive News : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने क्लर्क के पद पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. 8301 पदों पर निकली इन भर्तियों के लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 फरवरी है. पद और योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी नीचे दी गई है….

यहां से करें आवेदन- इच्छुक आवेदक इन पदों के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इतनी होनी चाहिए योग्यता- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन या किसी अन्य डिसिप्लीन में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री होना जरूरी है.

उम्र सीमा- आवेदन करने वाले उम्मीदवार की 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी जाएगी.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क- सामान्य व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये जबकि अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा.

इस आधार पर होगा चयन- उम्मीदवारों का चयन प्री परीक्षा, मेन्स परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा.

इतना मिलेगा वेतन- चुने जाने वाले उम्मीदवारों को 11,765 रुपये से लेकर 31,540 रुपये के बीच वेतन मिलेगा.