December 27, 2024

SBI की लोन ब्रांच का हुआ शुभारंभ

Faridabad/Alive News: वीरवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की नीलम चौक स्थित ब्रांच के फस्ट फ्लोर पर लोन (आरएसीपीसी) ब्रांच का शुभारंभ बैंक के नई दिल्ली सर्कल के चीफ जनरल मैनेजर कलपेश कुमार अवासिया ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर उनके साथ जनरल मैनेजर डीएस रावत ,जीएम दीपेश राज, जीएम नीलेश द्विवेदी, जीएम राजेश कुमार पटेल उपस्थित रहे। चीफ गेस्ट के पहुंचने पर डिप्टी जनरल मैनेजर अंजना टंडन और असिस्टेंट जनरल मैनेजर आरएसीपीसी दिव्या त्रिपाठी ने बुके भेट कर स्वागत किया। सीजीएम कल्पेश कुमार अवासिया ने सभी जीएम और मैनेजर के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित किया।

इस मौके पर कल्पेश कुमार ने कहा कि हमारा उद्देशय इस ब्रांच के माध्यम से अपने ग्राहको को सुविधा देना है। हालांकि यह लोन ब्रांच पहले सेक्टर 16 में थी उसको शिफ्ट करके ग्राहकों की सुविधा के लिए नीलम चौक की मेन ब्रांच की फस्ट फ्लोर पर खोला गया है ।

हमारा उद्देशय है कि फरीदाबाद के व्यवसायी, विद्यार्थी और व्हीकल खरीदने वाले लोगों को लोन ब्रांच पर पहुंचने में आसानी हो और व्यापारी समय समय पर आने वाली लोन की स्किम के बारे में भीब्रांच से आसानी से संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर एसबीआई ब्रांचऔर आरएसीपीसी की ब्रांचो के क्रमचारी मौजूद रहे ।