December 26, 2024

सऊदी में मस्जिद के पास 2 धमाके, 4 की मौत, पाक आत्मघाती हमलावर शामिल

सऊदी अरब के दो शहरों में सोमवार शाम को एक साथ दो धमाके हुए हैं. कातिफ और मदीना दोनों जगह मस्जिद के पास ये धमाके हुए हैं. दो अलग-अलग जगह हुए धमाकों में चार लोगों की मौत हुई है.

शुरुआती जांच में पता चला है कि एक आत्मघाती हमलावर पाकिस्तान से है. पहला धमाका कातिफ में हुआ. जबकि दूसरा धमाका मदीना में हुआ, जहां एक आत्मघाती हमलावर ने पैगंबर की मस्जिद के पास विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया.

अब तक नहीं आया आधिकारिक बयान
सूत्रों के मुताबिक, गुलजार खान नाम का 30 वर्षीय शख्स पाकिस्तानी नागरिक था. हालांकि अब तक पाकिस्तानी अधिकारियों की ओर से उसकी नागरिकता की पुष्टि नहीं की गई है. इस हमले का असर सऊदी अरब और पाकिस्तान के रिश्तों में भी पड़ेगा.

एक दिन पहले जेद्दाह में हुआ था हमला
मदीना इस्लाम धर्म में सबसे पवित्र मानी जाने वाली जगह है. इससे पहले सोमवार सुबह सउदी अरब के ही लाल सागर के तट पर स्थित जेद्दाह शहर में अमेरिकी वाणिज्यिक दूतावास के निकट एक आत्मघाती हमला हुआ. इस आत्मघाती हमले में हमलावर मारा गया. चार जुलाई को अमेरिकी अपना स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं.

बता दें कि साल 2004 में जेद्दाह में ही अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में हुए आतंकी हमले में 9 लोगों की मौत हो गई थी.