November 17, 2024

सरकोमा कैंसर केयर फाउंडेशन द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Faridabad/Alive News: विधायक राजेश नागर ने कहा कि एक सेहतमंद व्यक्ति ही अपने जीवन में तय किए लक्ष्यों को प्राप्त कर सकता है क्योंकि बीमारी और रोगी व्यक्ति अपनी संपूर्ण क्षमता के साथ काम नहीं कर पाता है। सेहत को अपनी प्राथमिकता में शामिल करें और कोई भी परेशानी महसूस होने पर तुरंत योग्य चिकित्सक से जांच करवाएं जिससे समय रहते बीमारी का इलाज़ किया जा सके।

तिगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेश नागर आज सोमवार को तिगांव स्थित सरकारी अस्पताल में सरकोमा कैंसर केयर फाउंडेशन तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने फीता काटकर स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ किया।

स्वास्थ्य कैम्प के माध्यम करीब 460 मरीजों की हृदय रोग, हड्डी रोग, आँखों से सम्बंधित रोग, डेंटल, ब्लड प्रेशर, शुगर, टीबी, ब्लड, ईसीजी, हीमोग्लोबिन, हेपेटाइटिस बी एवं सी की जांच की गयी तथा परामर्श व दवाइयां दी गयीं।

इस अवसर पर गाँव अधाना पट्टी के सरपंच वेद प्रकाश अधाना, तिगांव के सरपंच विक्रम प्रताप सिंह, समाजसेवी दयाराम, समाजसेवी अमन नागर, समाजसेवी पवन भगेल, सरकोमा फाउंडेशन से प्रियंका बांगा, डॉ. श्वेता भड़ाना, दृष्टि आई केयर से गौतम शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सक व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।