January 12, 2025

सरस्वती महिला कॉलेज की छात्रा विनीता रही कॉलेज टॉपर

Palwal/Alive news : एम.डी. यूनिवर्सिटी द्वारा एम.ए. इंगलिश के घोषित रिजल्टस में विनीता चौहान ने 500 में से 333 अंक लेकर पलवल के सरस्वती कॉलेज में टॉप किया। इंगलिश में  विनीता ने करीब 66.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। शुक्रवार को कॉलेज परिसर में प्रिंसिपल डॉ.अलका शर्मा ने  रिजल्टस को लेकर काफी खुशी प्रकट की तथा कहा कि पूरा टीचिंग स्टॉफ व छात्राएं कड़ी मेहनत कर हर बार बेहतरीन रिजल्ट लाकर कॉलेज की प्रतिष्ठा को चार चांद लगाते हैं।

इंगलिश की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.शुचि मैनी दीवान व डॉ.नेहा शर्मा ने बताया कि नैनीताल से पढ़ाई करने आईं प्रिया हलधर ने 325 अंक लेकर दूसरा व मीनाक्षी ने 322 अंक लेकर तीसरी पोजीशन ली है। कुल 25 छात्राओं ने परीक्षाएं दी हैं। इस मौके पर विनीता ने बताया कि वह पीएचडी करके आईएएस या आईपीएस में जाकर देश की सेवा करना चाहती है।

भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए के लिए प्रयास करेंगी। प्रिंसिपल डॉ. अलका शर्मा ने कहा कि ओवरऑल रिजल्टस बेहतरीन होने का एक बड़ा कारण स्टूडेंटस के साथ-साथ समूचे टीचिंग स्टॉफ की कड़ी मेहनत, लगन, कर्मठता है। जिससे कॉलेज का माहौल शुरू से ही शिक्षाप्रद रहा है।