January 15, 2025

सरस्वती शिशु सदन स्कूल के छात्रों ने निकाली सडक सुरक्षा पर जागरूकता रैली

Faridabad/Alive News : तिगांव स्थित सरस्वती शिशु सदन स्कूल के छात्रों ने सडक सुरक्षा के मद्देनजर तिगांव मार्किट व गांव की गलियों से रैली निकालकर लोगों को सडक सुरक्षा को लेकर जागरूक किया। रैली को विद्यालय चेयरमैंन वाई.के.माहेश्वरी ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

इसके अलावा विद्यालय के कला अध्यापक सुधीर कौशिक ने सडक सुरक्षा से संबधित पेंटिंग व रंगोली बनवाई। गौरतलब है कि प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण द्वारा 9 जनवरी से 15 जनवरी तक सडक सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके लिए प्रदेशभर के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में रैली आदि निकालकर लोगों को सडक सुरक्षा को लेकर जागरूक करें।