Faridabad/Alive News : सराय ख्वाजा के गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी विद्यालय ने ड्रग फ्री हरियाणा व नशा मुक्ति काे लेकर ड्राइंग प्रतियोगिता और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
विद्यालय के प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को नशा मुक्त स्वस्थ समाज बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार, शिक्षा विभाग एवम स्वास्थ्य विभाग की ओर से समय समय पर नशे के विरुद्ध जागरूकता सेमिनार लगाए जाते हैं।
हरियाणा सरकार द्वारा एक साइक्लोथन अर्थात एक साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। देश से नशा समाप्त करने का उद्देश्य लोगों को नशे की बुरी आदत से छुटकारा दिलाना तथा उन्हें नशे से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाना है। शुक्रवार काे विद्यालय में विद्यार्थियों की ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिस में अध्यापिका पूनम और पूनम रोहिल्ला ने छात्रा रिया सिंह को प्रथम, प्रीति को द्वितीय तथा काजल को तृतीय घोषित किया गया।