January 22, 2025

टैली कैलेंडर 2017 लॉन्च में सारा खान ने लगाए सरेआम सिगरेट के कश

Mumbai : सोमवार रात मुंबई में टैली कैलेंडर 2017 लॉन्च किया गया। इस मौके पर ‘सपना बाबुल का…बिदाई’ फेम एक्ट्रेस सारा खान भी पहुंचीं। खास बात यह है कि एंट्री के कुछ समय बाद ही वे सरेआम सिगरेट का कश लेने लगीं। इस दौरान वे दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करते और सेल्फी क्लिक करते भी देखी गईं। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘…बिदाई’ (2007-2010) के बाद से ही सारा को सिगरेट पीने की आदत पड़ गई थी। दोस्त दे चुके सिगरेट छोड़ने की सलाह…

3

पहले सारा एक-दो सिगरेट ही पीती थीं। लेकिन धीरे-धीरे संघ्या बढ़ती गई। उनके दोस्त भी उन्हें इस आदत से निकलने की सलाह दे चुके हैं। मसलन, ‘बिग बॉस’ (सीजन 4) में सारा को उनके दोस्त अश्मित पटेल ने कहा था कि उन्हें सिगरेट छोड़ देनी चाहिए। यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। हालांकि, सारा पर इस सलाह का कोई असर नहीं हुआ।