Faridabad/Alive News : शिव दुर्गा बिहार स्थित आईडियल पब्लिक स्कूल में क्रिसमस सेलिब्रेशन जोरो पर रहा। स्कूल परिसर में क्रिसमस का आयोजन बच्चो के बीच सद्भाव के प्रसार हेतु किया गया। स्कूल परिसर को चमकीली पत्तियों, गुब्बारों एवं क्रिसमस-ट्री से सजाया गया।
इस मौके पर सभी बच्चे संता, मरियम, फेयरी व रंग बिरंगी पोशाकों में स्कूल पहुंचे। बच्चो में क्रिसमस त्योहार को मनाने का उत्साह व आनंद साफ दिख रहा था। संता क्लॉज को देखते ही बच्चो में कुछ विशेष एवं मन चाहा उपहार पाने की ललक जाग गई और सांता ने बच्चों को चॉकलेट और टॉफिया बांटी।
स्कूल की प्रिंसीपल सुदेश भड़ाना ने बच्चो के साथ केक काटा और सभी को खिलाया। उन्होंने इस मौके पर छात्रों को क्रिसमस का महत्व और प्रभु यीशु के जन्म की कहानी बताई और कहां कि यह त्यौहार हमें आपस में मिलजुल कर रहने का मैसेज देता है। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक सुनिल भड़ाना, वाईस प्रिंसीपल रश्मि भारती और स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।