February 24, 2025

शक्तिपीठ पब्लिक स्कूल में आया सेन्टा क्लाज

Faridabad/Alive News : एसजीएम नगर के शक्तिपीठ पब्लिक स्कूल में क्रिसमस-डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में बहुत सारे छोटे-बड़े सेन्टा क्लाज ने आकर बच्चों को ढ़ेर सारे गिफ्ट देकर बच्चों को खुशी और हैरत से भर दिया। स्कूल के बच्चे उस समय हैरान हो गए जब सुबह की प्रार्थना सभा में अचानक बहुत सारे सेन्टा क्लाज बच्चों के बीच में आ गए।

2

विद्यालय का वातावरण ‘जिंगल बैल–जिंगल बैल’ से गूॅजने लगा और बच्चे झूम उठे। इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसीपल ज्योति आर्या व प्रबन्धक सत्य भूषण आर्या एडवोकेट ने विद्यार्थियों को यीशू मसीह के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके उपदेशों व शिक्षाओं की चर्चा की।

प्रिंसीपल ज्योति आर्या ने विद्यार्थियों को सभी धर्मो, मतों, समुदायों के त्यौहार इस प्रकार मिलजुल कर मनाने की प्ररेणा दी।