Faridabad/Alive News : युवा भाजपा नेता महताब सिंह अलावलपुर ने कहा है कि खेल मनुष्य के जीवन का एक अभिन्न अंग है, खेलों से जहां मनुष्य का शारीरिक व मानसिक विकास होता है वहीं खेलों से आपसी भाईचारे की भावना को भी बल मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है और इसी कड़ी में सरकार द्वारा गांवों में खेल स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा है ताकि छुपी हुई प्रतिभाओं को बेहतर मंच उपलब्ध हो सके।
अलावलपुर आज पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव जनौली में आयोजित रेस प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर प्रतियोगिता के आयोजक राकेश उर्फ छोटी एवं विष्णु उर्फ पांडेय आदि ने अलावलपुर का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। अलावलपुर ने प्रतियोगिता के आयोजकों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि गांवों में इस तरह की प्रतियोगिताएं निरंतर आयोजित होनी चाहिए, जिससे छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे आने के लिए मौका मिलता है।
रेस प्रतियोगिता में विभिन्न गांवों के सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार संजू मोहना, द्वितीय पुरस्कार लेखराज जनौली व तृतीय पुरस्कार विनीत मर्राली ने जीता। महताब अलावलपुर ने विजेताओं खिलाडिय़ों को पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर आकाश, परविंद्र, सतेंद्र सौरोत, दीपक सौरोत, देव, रोहताश, राहुल, कृष्ण, मुकेश डागर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।