January 9, 2025

संक्रमितों के लिए योगा कर रहा है संजीवनी का काम

Palwal/Alive News: सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के कोरोना संक्रमितों के लिए शुरू किया गया योगा सेशन उनके लिए संजीवनी का काम कर रहा है । उन्होंने बताया कि इस योग सत्र के माध्यम से ना केवल लोगों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। बल्कि अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हुए स्वास्थ्य लाभ उठा रहे हैं।

जिला प्रशासन की इस पहल को सोशल मीडिया पर भी काफी सराहा जा रहा है। लोग निरंतर जिला प्रशासन का आभार करते नजर आ रहे हैं । इस दौरान लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी भी दी जा रही है। लोग अपने स्वास्थ्य संबंधी संशयों को भी योग सत्र में दूर करते हैं। सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप ने बताया कि इस दौरान लोगों को कोरोना को लेकर आयुर्वेदिक उपचार के बारे में भी जानकारी दी जाती है। योग प्रशिक्षक द्वारा कोरोना संक्रमितों को मानसिक तौर पर भी मजबूत बनाया जाता है, ताकि वे इस महामारी का डटकर सामना कर सके और नकारात्मकता से दूर रह सके।

जिला आयुष विभाग ने बताया कि प्राणायाम व ध्यान का अभ्यास संबंधी आसान बीमार व्यक्ति के लिए संजीवनी बूटी के समान है, जो बीमारियों को ठीक करने के साथ-साथ हमारे जीवन को तनाव मुक्त बनाता है। उन्होंने बताया कि जिला आयुष विभाग ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए प्रात: 9:00 बजे से 10:00 बजे तक 1 घंटे का योग सेशन वर्चुअल माध्यम से करवाया जाता है। इस दौरान होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों तो उन योग क्रियाओं की जानकारी दी जाती है, जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े तथा वे जल्दी इस बीमारी से रिकवर कर पाए।