Faridabad/Alive News : नगर निगम वार्ड -1 की शिक्षित एवं कर्मठ उम्मीदवार रजनी खट्टर एवं भाजपा नेता संजय खट्टर ने अपनी शादी की वर्षगांठ के अवसर पर अपने चुनावी कार्यालय की भी शुरुवात की। इस अवसर पर वार्ड – 1 के गणमान्य लोग उपस्थित हुए और उन्होंने दोनों दंपति को वर्षगांठ की बधाई दी तथा साथ साथ कार्यालय पर होने वाली मानव सेवा का आशीर्वाद भी दिया। उदघाटन अवसर पर आचार्य मनुदेव ने कहा कि दबंग लोग लोगो को ही राजनीति मे आने का एकमात्र अधिकार नही है बल्कि शरीफ लोगों को राजनीति में आकर राजनीति का शुद्धिकरण करना चाहिए अन्यथा समाज मे इन्ही लोगों का वर्चस्व रहेगा और गरीब लोग पिसते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि संजय 25 वर्षो से समाजसेवा करते आ रहे है और इस क्षेत्र के बच्चो को शिक्षित करने के लिए दो विद्यालयों से सेवाएं दे रहे है। इस सेवा के अलावा सेक्टर 55 और गांव गोछी में जनहितेषी कार्यो में बढ़ चढ़ कर भाग लेते आ रहे है इन सेवाओ के माध्यम से भी उनके साथ क्षेत्र के गणमान्य एवं प्रतिष्टित लोग जुड़े हुए है। उनके पिता सूंदर दास खट्टर ने भी गौंछी गावँ के कई वर्षों तक प्रधान रहकर लोगों की सेवा की है और निर्भीक होकर दबंगो से आम आदमी की सुरक्षा और तन ढापने का काम किया है, उन्ही के रास्ते पर चलकर संजय ने नगर निगम चुनाव में ताल ठोकी है। आचार्य मनुदेव ने अंत में रजनी खट्टर और संजय खट्टर को विजय का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उनका हर मौके पर साथ देने का आश्वासन दिया।
कृष्णा कॉलोनी के श्याम सरपंच ने अपने संबोधन में कहा कि हम टिकट के साथ नही है बल्कि हम संजय खट्टर के साथ है। हमारा उद्देश्य क्षेत्र के लिए निर्णायक उम्मीदवार को चुनना है जो उनके सुख दुःख में साथ देता आ रहा है। वही राजीव कॉलोनी के गणमान्य लोगों ने उक्त वक्ताओं का समर्थन करते हुए कहा कि हमारा संजय खट्टर के परिवार से रिश्ता है और आज वक्त इस रिश्ते को निभाने का आया है हम रजनी खट्टर को नगर निगम सदन में भेजकर ही दम लेंगे।