Faridabad/Alive News : नगर निगम वार्ड-3 संजय कालोनी में विशाल सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में समाजसेवी अंगद चौरसिया उपस्थित थे। उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरस्वती पूजा प्रतिवर्ष बसंत पंचमी के दिन मनाया जाता है। यह पूजा मां सरस्वती जिन्हें विद्या की देवी माना जाता है के सम्मान में आयोजित किया जाता है। भारत के कुछ क्षेत्रों में इसे बड़े उल्लास के साथ मनाया जाता है। मां सरस्वती को विद्यादायिनी एवं हंसवाहिनी कहा जाता है।
उन्होंने बताया कि बच्चों द्वारा अतिरिक्त समय में सांस्कृतिक व मनोरंजक कार्यों का भी आयोजन किया जाता है। इन कार्यों में बच्चे पूरे उत्साह के साथ शामिल होते हैं। इस अवसर पर बी.आर.इण्डस्ट्रीज के चेयरमैन रमेश सिंह व विरेन्द्र सिंह ने सरस्वती पूजा में हिस्सा लेकर सभी को सरस्वती पूजा की मुबारकबाद दी और कहा कि भारत सर्वधर्म प्रिय देश है।
इस देश में सभी धर्मो के पर्वो को आपसी सौहार्द व भाईचार से मनाया जाता है, जिसके लिए यह भूमि पवित्र है। इस अवसर पर रमेश सिंह, विरेन्द्र सिंह, राम प्यारे, दिनेश सिंह, अमित श्रीवास्तव, डा. जसंवत सिह, प्रमोद सिंह, समर जीत, इन्द्रजीत, देवेन्द्र, जितेन्द्र, नवीन, राकेश, सुनील, पूर्ण, अजय, सुभाष सहित अन्य समाजसेवी व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।