November 17, 2024

स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2022 : फरीदाबाद जिले के ग्रामीण क्षेत्र को नॉर्थ जोन में मिला तीसरा स्थान

Faridabad/Alive News : जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमन भांखड को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2022 में देश के नॉर्थ जोन में जिला फरीदाबाद को तीसरा स्थान हासिल करने के लिए सम्मानित किया।

बता दें, कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत जिला फरीदाबाद ने 2021-22 में संपूर्ण स्वच्छता के लिए ओ.डी.ए.एफ स्थायित्व और ओ.डी.ए.एफ प्लस के विभिन्न घटकों के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2022 में देश के नॉर्थ जोन में तीसरा स्थान हासिल किया हैं।

रविवार को आयोजित कार्यक्रम में जिला फरीदाबाद की ओर से यह पुरस्कार जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमन भांखड ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से प्राप्त किया। इस अवसर पर केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और जल शक्ति एवं जनजातीय मामले राज्य मंत्री विश्वेश्वर टुडू भी उपस्थित रहे।