Faridabad/Alive News : हरियाणा में बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस महागठबंधन की तैयारी कर रही है। इसलिए कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तरह I.N.D.I.A गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी (AAP) से गठबंधन करने जा रही है। हालांकि इसको लेकर पार्टी के दो नेता आमने-सामने आ गए हैं।
दूसरी तरफ यूपी के पूर्व सीएम एवं समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि हरियाणा में उनकी पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी। कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को इंडिया गठबंधन के तहत एक सीट ऑफर की थी।दूसरी तरफ हरियाणा में INDIA गठबंधन पर कांग्रेस में घमासान है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह AAP के साथ गठबंधन के पक्ष में हैं, लेकिन पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गठबंधन को लेकर अपना विरोध प्रकट किया है। हालांकि राहुल गांधी चाहते हैं कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तरह गठबंधन का धर्म निभाया जाए। हालांकि हरियाणा में कांग्रेस विधानसभा की 90 सीटों में से सहयोगी दलों को सिंगल डिजिट सीट ही देने को राजी है।