January 24, 2025

साकेत कोर्ट के जज की पत्नी ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

New Delhi/Alive News : रविवार को दिल्ली स्थित साकेत कोर्ट के जज अशोक बेनीवाल की पत्नी अनुपमा बेनीवाल ने अपने रिश्तेदार के घर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार जज या उनके परिवार की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। साकेत कोर्ट के जज अशोक बेनीवाल ने शनिवार को पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल उनकी तलाश शुरू कर दी। रविवार को उनका शव रिश्तेदार के घर पर मिला। पुलिस आत्महत्या की वजह जानने की कोशिश कर रही है।