January 23, 2025

तैमूर-जहांगीर के नाम पर ट्रोल हुए ‘सैफीना, अब हेटर्स को दिया जवाब

Mumbai/Alive News : एक्टर करीना कपूर खान और सैफ अली खान अक्सर खबरों में रहते हैं. कई बार ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ता है. करीना और सैफ को अपने दोनों बेटों के नाम तैमूर और जहांगीर के चलते भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. हाल ही में सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने इस मामले में अपने भाई-भाभी का सपोर्ट किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी. अब सैफ अली खान ने भी इस पर रिएक्ट किया है.

क्या बोले सैफ अली खान?
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, एक इंटरव्यू में सैफ से उनके दोनों बेटों के नाम को लेकर हुई ट्रोलिंग पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- दुनिया एक जैसी नहीं है, लोग समान रूप से खुश नहीं हैं. हम विशेषाधिकार प्राप्त लोग है और मुझे लगता है कि हम अच्छे लोग हैं. हम हमारा टैक्स भरते हैं. हम लीगल लोग हैं. और लोगों को एंटरटेन करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. हम अच्छा करते हैं और हम दुनिया में पॉजिटिविटी के लिए अपना अमाउंट देते हैं. और उन लोगों पर कमेंट करना जो नेगेटिविटी फैला रहे और विभाजन कर रहे, वास्तव में इसके लायक नहीं है. मैं इससे दूर रहने और किसी और चीज़ पर फोकस करने की कोशिश करता हूं.

मालूम हो कि करीना ने फरवरी 2021 में जहांगीर को जन्म दिया. जहांगीर को कपल प्यार से जेह कहकर बुलाता है. जेह से पहले उनका एक बेटा और है. बेटे का नाम है तैमूर. तैमूर जब पैदा हुए थे तो सोशल मीडिया पर सेंसेशन बन गए थे. फैंस उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते थे.