January 22, 2025

सरस्वती शिशु सदन के सागर और शुभम ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में मारी बाजी

Alive News Photo : सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु सदन के विजयी छात्र सागर और शुभम
Alive News Photo : सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु सदन के विजयी छात्र सागर और शुभम

फरीदाबाद : 14 अक्टूबर को बाल भवन में जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में चावला कालोनी स्थित सरस्वती शिशु सदन के सागर और शुभम ने बाजी मारी। इस विद्यालय प्रतियोगिता में जिले के 20 स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया था।

प्रतियोगिता में सरस्वती की ओर से आठवीं कक्षा के सागर व शुभम ने भाग लिया,जिन्होंंने फाईनल राउंड में मार्डन विद्यानिकेतन के छात्रों को पछाड कर प्रथम स्थान हासिल किया। विद्यालय चेयरमेंन वाई.के.माहेश्वरी,विद्यालय डारेयक्टर मंजुल माहेश्वरी ने इस सफलता के लिए विजेता छात्रों व अध्यापकों को बधाई दी।

इस मौके पर उन्होंने कहा इस तरह के आयोजनों से छात्रों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा निकलकर बाहर आती है। इसके अलावा उनके अंदर प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने की इच्छा प्रबल होती है। श्री माहेश्वरी ने विजेता छात्रों को मार्निंग असेंबली में सम्मानित कर प्रोत्साहित किया।