February 24, 2025

सफाई कर्मचारी 26 दिसंबर को करेंगे हरियाणा विधनसभा का घेराव

Faridabad/Alive News: ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में 26 दिसंबर को हरियाणा विधानसभा का घेराव करने के लिए हजारों की संख्या में पंचकूला कूच करेंगे। इस विरोध में फरीदाबाद से भी सैकड़ों ग्रामीण सफाई कर्मचारी भाग लेंगे। इसकी तैयारी के सिलसिले में आज स्थानीय सिंह पार्क बल्लभगढ़, में जिला कमेटी की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान महेंद्र सिंह मांडोतिया ने की, जबकि संचालन जिला सचिव दिनेश पाली ने किया।

इस मीटिंग को सीटू के जिला सचिव बीरेंद्र सिंह डंगवाल ने संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होने बताया कि 20 अगस्त को प्रदेश के हजारों ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने मंत्री के टोहाना कार्यालय पर  महापड़ाव आयोजित किया था। इस के बाद पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने यूनियन प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया। जिसमें सभी मांगों को शीघ्र लागू करने का आश्वासन दिया गया था। 

इस समझौता वार्ता में वेतन बढ़ौतरी, मंहगाई भत्ता लागू करने, वार्षिक वेतन बढ़ौतरी, नियुक्ति का नया पैमाना तय करने, वर्दी धुलाई भत्ता लागू करने, बीडीपीओ के माध्यम से औजारों का वितरण करने, एक्सग्रेसिया नीति लागू करने, पंचायत की बजाय बीडीपीओ के पेरोल पर लेने, डोर टू डोर के कर्मचारियों को समय पर वेतन और ग्रामीण सफाई कर्मियों के बराबर वेतन देने, कर्मचारी की मौत पर मिलने वाले मुआवजे के लिए लगी शर्ते आसान करने आदि मांगों पर सहमति प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री से बात करके 30 सितम्बर तक यूनियन को अवगत करवाने की बात कही थी।

उन्होंने यह भी कहा था। कि इसी अवधि में पहले से जारी आदेशों को लागू करने में आ रही समस्याओं पर विभाग के निदेशक के साथ यूनियन की मीटिंग करवाकर उनको हल कर दिया जाएगा। लेकिन चार महीने का समय बीत जाने के बाद न तो मांगों के समाधान बारे अवगत करवाया और न ही निदेशक के साथ विभागीय मसलों पर यूनियन की वार्ता करवाई। जबकि यूनियन नेताओं ने 9 सितम्बर को मंत्री के गांव में मुलाकात करके जल्द से जल्द सहमति को लागू करने की मांग की और मंत्री ने फिर वही आश्वासन दिया।