January 23, 2025

वेबिनार में सईद अंसारी विद्यार्थियों से करेंगे संवाद

Faridabad/Alive News: जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए के कम्युनिकेशन एंड मीडिया टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए ‘मीडिया की बात – आपके साथ’ वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन एक साप्ताहिक श्रृंखला के रूप में चल रहा है। जिसका दूसरा वेबिनार 21 मई को आयोजित होगा।

इस वेबिनार में मुख्य वक्ता आजतक चैनल के प्रसिद्ध टीवी एंकर सईद अंसारी होंगे। अंसारी विद्यार्थियों से टीवी जगत की पत्रकारिता के संबंध में बात करेंगे और अपने विचार रखेंगे। वेबिनार की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार करेंगे। वेबिनार का आयोजन फैकल्टी ऑफ लिबरल आर्ट एंड मीडिया स्टडीज के डीन एवं अध्यक्ष प्रोफेसर अतुल मिश्रा की देखरेख में किया जाएगा।