December 27, 2024

सूरजकुंड मेले की टैटू प्रतियोगिता में सानवी व जिविशा ने दिखाया दम

Faridabad/ Alive News सुरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला परिसर में हर रोज स्कूली बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को मेला में टैटू व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दोनो प्रतियोगिताओं में अलग-अलग विद्यालयों के लगभग 449 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

टैटू प्रतियोगिता में सेंट जॉन स्कूल सेक्टर-7ए की कुदरत ने प्रथम, होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल सेक्टर-29 फरीदाबाद की हर्षिता जिंदल ने द्वितीय तथा मॉडर्न बी.पी. पब्लिक स्कूल सेक्टर-23 फरीदाबाद की कोमल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में मॉडर्न स्कूल सेक्टर-17 फरीदाबाद की सानवी ने प्रथम, होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल सेक्टर-29 फरीदाबाद की साक्षी ने द्वितीय और सैंट एंथॉनी सैकेंडरी स्कूल फरीदाबाद के रूद्र शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के वरिष्ठï वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-14 फरीदाबाद की जिविशा ने प्रथम, मानव संस्कार पब्लिक स्कूल फरीदाबाद की गुनगुन कुमारी ने द्वितीय और विद्या सागर इंटरनेशनल सेक्टर-2 फरीदाबाद की मानवी अधाना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ स्मृति चिन्ह देकर मौके पर सम्मानित भी किया गया।