January 24, 2025

एस. एस. एम. स्कूल के शिव नंदन ने 493 अंक के साथ जिले में प्राप्त किया तीसरा स्थान

Faridabad/Alive News: पल्ला नंबर-3 स्थित एस. एस. एम. सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी शिव नंदन ने दसवीं कक्षा में 493 अंक के साथ जिले में तीसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। वहीं स्कूल के 17 विद्यार्थी मेरिट और 39 फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं।

शुक्रवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिसमें एस. एस. एम. सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी छा गये। जहां एक तरफ शिव नंदन ने 493 अंक के साथ जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरी ओर आदित्य यादव ने 476 और हर्ष ने 469 अंक प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया। स्कूल के 17 विद्यार्थी मेरिट और 39 फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं।

बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का भी रहा शानदार प्रदर्शन
बीते बुधवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिसमें स्कूल की छात्रा सिमरन ने 458, हरिओम ने 427 और खुशबू ने 420 अंक प्राप्त कर एस. एस. एम. सीनियर सेकेंडरी स्कूल का गौरव बढ़ाया। 4 विद्यार्थी मेरिट और 33 फर्स्ट डिवीजन से पास हुए।

विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रिंसिपल मनोज मिश्रा और डायरेक्टर अजय तंवर ने मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान स्कूल के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं सहित विद्यार्थी मौजूद रहें।