Palwal/Alive News : गांव बाता स्थित एस.डी.पब्लिक स्कूल में फन-डे और ऑरेंज-डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया| बच्चों ने विभिन्न रंगों की ड्रेस में अलग-अलग कार्यक्रम का आनंद लिया| कार्यक्रम में बच्चों ने डांस पेंटिंग एवं कई प्रकार के खेल के माध्यम से जमकर मस्ती की| किंडर गार्डन में बच्चों ने झूले और डांस के साथ पानी के फवारो का आनंद लिया| इसके साथ ही बच्चों ने फलों के राजा आम, केले और लंच किया|
स्कूल में बच्चों का ग्रीष्म अवकाश का अंतिम दिन था, जिसको लेकर बच्चों के चेहरों पर खुशी थी| इतना ही नहीं छुट्टी को लेकर अध्यापकों में भी काफी उत्साह दिखाई दिया| इस कार्यक्रम का लुत्फ बच्चों के साथ अध्यापकों ने भी उठाया| गर्मियों की छुट्टी की घोषणा करते हुए स्कूल के चेयरमैन देवीराम ने बच्चों को बताया कि इस समय छुट्टियां अकेले मौज-मस्ती के लिए ही नहीं बल्कि अधिक धूप और गरम हवाओं से बचने के लिए दी जाती है जिसमें बच्चे अपने घर बैठकर अध्ययन करें|
स्कूल की प्रिंसिपल आरती ने बच्चों को छुट्टियों की मुबारकबाद दी और कहा कि सभी बच्चे गर्मी के मौसम में अपना ध्यान रखें, ज्यादा धूप के समय घर से बाहर न रहे तथा नियम से पढ़ाई को पूरा करें तभी छुट्टियों का आनंद सफल माना जाएगा|