Faridabad/Alive News: औद्योगिक नगरी को हरा-भरा बनाने के लिए उपायुक्त विक्रम सिंह ने विशेष रूप से रेजीडेंट वैल्फेयर एसोसिएशनों (आरडब्ल्यूए) से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस सीजन में सर्वाधिक पौधारोपण करने वाली आरडब्ल्यूए को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह में 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में आरडबल्यूए विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक हिस्सा लेती आई हैं। पौधारोपण अभियान में भी उनसे यही उम्मीदें हैं कि वे आगे बढक़र पौधारोपण करवायें। इसके लिए जिला प्रशासन ने सबसे ज्यादा पौधारोपण करवाने वाली आरडबल्यूए को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए।
पौधारोपण समय की मांग है। बढ़ते प्रदूषण तथा पर्यावरण के संतुलन के लिए अधिकाधिक पौधारोपण करना चाहिए। सुखद एवं सुरक्षित भविष्य के लिए पौधारोपण बेहद जरूरी है। इस आवश्यकता को गंभीरता से समझने की जरूरत है। शहर के सौंदर्यकरण के लिए पौधारोपण जरूरी है। इससे स्वच्छता बढ़ेगी और वातावरण भी हरा-भरा बनेगा।