December 26, 2024

नियम 134ए: दाखिले के लिए दूसरे चरण का शेड्यूल जारी, पढ़िए दाखिले संबंधित ताजा जानकारी

Faridabad Alive News: शिक्षा निदेशालय ने नियम 134ए के तहत निजी स्कूलों में दाखिला लेने वाले दूसरी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। निदेशालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार दूसरे चरण में दाखिला के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 2 फरवरी और लकी ड्रॉ की तिथि 7 फरवरी है। नियम 134ए के तहत बच्चे निजी स्कूलों में 9 से 18 फरवरी तक दाखिला ले सकते हैं।

दरअसल, नियम 134ए के तहत निजी स्कूलों में दाखिला लेने वाले दूसरी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा निदेशालय ने दूसरे चरण का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के अनुसार पहले चरण में जिन बच्चों को स्कूल आबंटित कर दिए गए है परंतु उन बच्चों को पोर्टल पर दाखिल या खारिज नहीं किया गया है ऐसी स्थिति में सीट नए बच्चे को नहीं दी जाएगी।

दूसरे चरण में ऐसे बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनका स्कूल आबंटित होने के बाद किसी कारणवश दाखिला नहीं हो पाया है। शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा, जिला मौलिक और खंड शिक्षा अधिकारियों को नियम 134ए के तहत दाखिला लेने वाले बच्चों की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट https://134a-hr.in/ पर अपडेट कराने के आदेश दिया है।

दाखिले संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां
शिक्षा निदेशालय जारी जारी पत्र के अनुसार नियम 134ए के तहत दूसरे चरण में दाखिला लेने वाले दूसरी से आठवीं कक्षा के बच्चे 29 जनवरी से 2 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। दूसरे चरण के तहत 7 जनवरी को लकी ड्रॉ निकलेगा। इसके साथ ही आपको बता दे कि निजी स्कूलों में दूसरे चरण के दाखिले 9 फरवरी से 18 फरवरी तक होंगे।