January 23, 2025

आरटीआई एसोसिएशन लांच करेगी अपनी वेबसाइट

Alive News/ Faridabad,17 March: आरटीआई एक्टिविस्ट एंड सिटीजन वाइस एसोसिएशन को मई 2012 में उन लोगों ने स्थापित किया जो व्यक्तिगत रूप से आरटीआई में काम कर रहे थे। जिनमें पदमश्री व सुप्रीम कोर्ट एडवोकेड डॉ. ब्रह्मदत्त, आरटीआई महासचिव रविन्द्र चावला, ऋषि भारद्वाज, ओ. पी. धामा, हरपाल सिंह यादव प्रमुख हैं। इसके साथ ही संस्था से राजन गुप्ता, शाहिद रजा, नारायण सिंह, सुबोध नागपाल, अजय बहल, सतपाल सिंह, आर. एस. चौहान आदि भी जुडें। आरटीआई के सभी सदस्यों ने पूरी सक्रियता से कार्य किया वर्ष 2015 में सोसायटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट में पंजीकरण भी कराया गया। आरटीआई और अन्य सभी लोगों की सुविधा के लिए आरटीआई एसोसिएशन ने अपनी वेबसाइट तैयार करवा ली है। वेबसाइट का डोमेन www.rtiactivist.org के नाम से रजिस्टर्ड हो गया है। एसोसिएशन अपनी इस वेबसाइट 20 मार्च 2016 को लांच करेगी। इस अवसर पर संस्था के सभी सक्रिय सदस्य संस्था के सेक्टर-21ए स्थित मुख्य कार्यालय पर उपस्थित रहेेंगे।