January 14, 2025

RSO टीम ने किया ACP राजेश चेची का स्वागत

Faridabad/Alive News : एसीपी राजेश चेची का फरीदाबाद क्षेत्र में कार्य कुशलता को देखते हुए उन्हे पुलिस आयुक्त हनीफ कुरैशी ने एसीपी मुजेसर से तबादला कर एसीपी क्राईम ब्रांच सैक्टर-30 में नियुक्त किया गया है। एसीपी राजेश चेची की इस नियुक्ति पर रोड़ सेफ्टी ऑफिसर(आरएसओ)संस्था के पदाधिकारियों ने क्राईम ब्रांच ज्वाईन करने पर उनसे मिलकर उन्हे बधाई दी और बुके भेटकर उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर आरएसओ के अधिकारियों ने कहा कि एसीपी राजेश चेची पुलिस विभाग में एक ऐसे अधिकारी है, जिनको पुलिस के अलावा कई विभागों ने उनकी कार्यकुशलता व सुझबुझ को देखते हुए डेपोटेशन पर अपने यहां इनवाईट किया।

इस मौके पर आरएसओ के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त एसीपी से शहर में बढ़ रहे क्राईम पर अंकुश लगाने और क्षेत्र में शांति बनाए रखने की मांग की।

इस मौके पर रोड सेफ्टी ऑफिसर्स अफजल खान, संतोष यादव, राजू क्नोव्ल्स, एफ.आई.शर्मा, डॉ.बी.एन.भगत, मोहम्मद.मुस्तकीम, शमशाद, राजेश, सलमान, राम अवतार यादव, सुल्तान, संतोष जैसवाल, आर.डी.राठौर, महादेव पण्डित. आदि मौजूद रहे।