Kurukshetra/Alive News : थाना शाहबाद एरिया मे एक व्यक्ति से मोबाईल पर डिटेल पूछकर ठगी का मामला सामने आया हैं। थाना शाहबाद मे दी अपनी शिकायत में हरि कृष्ण शर्मा ने बताया कि वह शिक्षा विभाग से रिटायर्ड है, 5 मई को उसके मोबाईल फोन पर अज्ञात नम्बर से फोन आया जिसने अपने आपको बैंक अधिकारी बताकर खाते व ए.टी.एम की जानकारी माँगी।
उसने विश्वास करके सभी जानकारी फोन करने वाले को दे दी। बाद मे उसके खाते 50000 रुपये निकलने का मैसेज आया तो उसने बैंक जाकर पता किया तो उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला। पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार को सौंपी गई है।
शिकायत कर्ता ने बताया फोन करने वाले ठग ने करीब आधा घण्टा तक उससे फोन पर बात की तथा बातचीत के दौरान ही उसके खाते से तीन बार मे 25 हजार , 15 हजार व 10 हजार रुपये निकाल लिये।
अनुसंधान अधिकारी सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि शिकायत कर्ता द्वारा दिये गये फोन नम्बर की साईबर सैल की मदद से डिटेल निकलवाई जा रही है। काल डिटजल व आई डी के आधार पर आगामघ कारवाई की जाऐगी।
पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि अपने खाते की डिटेल या ए टी एम का कोड किसी को ना बताऐं। समय समय पर बैंको द्वारा दी गई हिदायतो की पालना करें। ए टी एम से पैसे निकलवाते समय अपने आसपास ध्यान रखें , दूसरे व्यक्ति को अपना ए टी एम कार्ड ना दें।