January 23, 2025

आरपीएफ के थाना प्रभारी और हेड कांस्टेबल निलंबित

Faridabad/Alive News : ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेश के आरपीएफ में तैनात हेड कांस्टेबल और थाना प्रभारी उत्तम तोमर को निलंबित कर दिया है। इसका कारण रेलवे स्टेशन पर वेंडर और हैडकांस्टेबल के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर हुई मारपीट को बताया जा रहा है। मारपीट के बाद मामला सेक्टर-16 चौकी पहुंचा, जहां मामले को रफा-दफा करा दिया गया। आरपीएफ के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में यह मामला आते ही हेड कांस्टेबल और आरपीएफ थाना प्रभारी उत्तम तोमर को निलंबित कर दिया है।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार पांच जून की रात 12 बजे से सुबह आठ बजे तक हेड कांस्टेबल चंद्र सिंह की ड्यूटी थी। चंद्र सिंह और वेंडर रतनपाल उर्फ शाकल ने शराब पी। नशे में धुत चंद्र सिंह ने वेंडर से शराब पीने के दौरान खर्च हुए रुपये मांगे, लेकिन रतनपाल ने रुपये देने से इन्कार कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई। झगड़ा स्टेशन से सटे संत नगर के पास हुआ।

शोर-शराबा होने पर संत नगर के लोगों ने भी मौके पर पहुंच कर चंद्र सिंह के साथ मारपीट की। किसी ने घटना की जानकारी पुलिस के 112 नंबर पर संपर्क किया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस दोनों को शांत करके चली गई, लेकिन मामला चौकी तक पहुंच गया। मामलआरपीएफ के उच्च अधिकारियों तक भी पहुंच गया।

अधिकारियों ने इस मामले की जांच की तो मामला सही पाया गया। इसके चलते चंद्र सिंह को निलंबित कर दिया, लेकिन अब इस मामले में आरपीएफ थाना प्रभारी उत्तम तोमर को भी निलंबित कर दिया है, क्योंकि उन्होंने इस मामले के बारे में अपने उच्च अधिकारियों को अवगत नहीं कराया।