December 23, 2024

शहर को साफ-सुंदर बनाने में रोटरी क्लब ने दिया अहम योगदान

Faridabad/Alive News: शहर को साफ-सुंदर बनाने के उद्देश्य से नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव की ओर से शुरू की गई मुहिम बनेगा स्वच्छ फरीदाबाद में अपनी अहम भागीदारी निभाते हुए रोटरी क्लब के पदाधिकारीगणों ने आज 25 रिक्शे नगर निगम फरीदाबाद को भेंट किए। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम के अतिरिक्त निगम आयुक्त इन्द्रजीत कुलड़िया, वरिष्ठ अतिथि महेष त्रिखा, धीरज भूटानी का रोटरी क्लब के सदस्यों ने बुक्के देकर स्वागत किया।

इस मौके पर अतिरिक्त निगमायुक्त इन्द्रजीत कुलड़िया ने कहा कि बनेगा स्वच्छ फरीदाबाद अभियान के तहत निगम द्वारा जो हमने मेगासफाई अभियान चला रखा है। उसमें मास्टर ट्रेनर्स, वार्ड कमेटियां, पूर्व पार्षदगणों, दुकानदारों, सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं, आरडब्ल्यूए और निगम के कर्मचारियों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है और आगे भी चल रहा है।

इस मौके पर प्रेजीडेंट नरेष मलिक, प्रेसीडेंट प्रदीप साहू, निधि अग्रवाल, सचिन चिलाना, सचिन जैन, विनय गोयल,प्रभाकर झा,जगदीष सहदेव, बी.एस. यादव, अंजलि जैन, मीनू गुप्ता, संजय गुप्ता, मास्टर टेनर्स पूजा गुप्ता, एकता रमन सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।