January 24, 2025

‘पंख’ कार्यक्रम के तहत रोटरी क्लब ने 1000 छात्राओं को वितरित की साइकिल 

Faridabad/Alive News: नवरात्रि के पावन अवसर पर शनिवार को रोटरी क्लब की ओर से सेक्टर-12 कन्वेंशन हॉल में ‘पंख’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत सरकारी स्कूल में पढ़ रही जरूरतमंद छात्राओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए रोटरी क्लब द्वारा 1000 साइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम में विधायक नरेंद्र गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत की। 

विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि देश को चलाने में सरकार को जितना सहयोग होता है उतना ही सहयोग समाज को आगे ले जाने के लिए एनजीओ और स्वयंसेवी संस्थाओं का भी होता है और रोटरी क्लब द्वारा लगातार ऐसे नए कार्य किया जा रहे हैं। जब ऐसी संस्थाएं आगे आकर जनहित में काम करती है तो और अधिक तेजी से सामाजिक विकास होता है। रोटरी क्लब द्वारा आज स्कूली छात्राओं को 1000 साइकिल प्रदान की जा रही हैं इस से जो छात्राएं काफी दूर से पैदल चलकर स्कूल आती है। उनके लिए क्लब ने एक बहुत अच्छी शुरुआत की है। इससे छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा। 

 इस अवसर पर नारी सशक्तिकरण को और मजबूत करने के लिए समाज में अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यरत महिलाएं जिन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य करने वाली नौ महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रोटेरियन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विवेक गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट सेकेट्री सुरेश चंद्र, डिस्ट्रिक्ट चेयर एडमिस्ट्रेशन डॉ अंजलि गुप्ता, अरविंद कनौजिया, समीर गुप्ता, डॉ नवीन गुप्ता, प्रोजेक्ट चेयरमैन वीरेंद्र मेहता, डॉ महेश त्रिखा, डिस्ट्रिक्ट चेयर मीट्स मनोज कुमार जैन, प्रशांत सहगल सहित जिला के सभी रोटरी क्लब के पदाधिकारी मौजूद रहे।