Faridabad/Alive News: सेक्टर -58 इंडस्ट्रियल एरिया हाईफिट इंजीनियरस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कंपनी के चेयरमैन और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े रोटेरियन एच.एल.भूटानी का आज 81वां जन्मदिन था जिसके उपलक्ष्य में इस मेगा कैम्प का आयोजन किया गया था। इस कैम्प को सफल बनाने में रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद ईस्ट ,आस्था और अर्थ ने विशेष भूमिका निभाई।
वहीँ शहर की विभिन्न औद्योगिक इकाई ने इस कैम्प को सफल बनाने के लिए रक्तदान शिविर में भाग लिया जिसके बदौलत 139 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।रोटेरियन एच.एल.भूटानी ने अपने 81वां जन्मदिन के अवसर पर आए सभी महानुभावों का कैम्प में पहुँचने पर स्वागत करते हुए उनका प्लांट देकर स्वागत किया। वही इस पल को बड़ा गौरवपूर्ण बताय जब शहर की कई हस्तियां उनके एक बुलावे पर उनके इस नेक कार्य में शामिल होने के लिए पहुंची। रोटेरियन एच.एल.भूटानी ने कहा की वह पिछले 52 सालों से इस रक्तदान अभियान से जुड़े हुए है।
पहले वह खुद रक्तदान करते थे अब वह लोगों को जागरूक करने के लिए मौका मिलते ही ब्लड डोनेशन कैम्प लगाते है जिसमे उनके परिवार के सदस्य धीरज भूटानी ,नीरज भूटानी , रेशमी भूटानी , चारु भूटानी , और धर्मपत्नी सुषमा भूटानी का सदैव सहयोग मिलता रहा है इसके आलावा शहर का तो वह कर्जदार है जीने बदौलत आज वह इस मुकाम तक वह पहुंचे है। इसमें अविवाहित लड़के लड़की की जाँच की सुविधा फ्री राखी गई है। जिससे भविष्य में थलेसेमिया बीमारी को पहले ही रोका जा सके। आगे से रोटरी क्लब जहां भी रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा वहां इस तरह के टेस्ट की सुविधा का लाभ लोगों को मिल सकेगा। इस मौके पर रोटरी ब्लड बैंक की और से प्रेम पसरीचा और दीपक प्रसाद ने सभी रक्तदाताओं का रक्त दान करने के लिए धन्यवाद किया।