January 18, 2025

रोज वैली स्कूल के छात्रों ने चलाया सफाई अभियान

Faridabad/Alive News : रोज वैली इंटरनेशनल स्कूल नंगला रोड़ पर स्वच्छता अभियान के तहत बच्चों ने स्कूल के पार्क में सफाई अभियान चलाया। बच्चों ने प्रधानमंत्री के सफाई अभियान को गति देते हुए अपने स्कूल में सफाई की।

स्कूल की प्रिंसिपल पायल शर्मा ने कहां कि देश में प्रधानमंत्री द्वारा सफाई को लेकर जो मुहीम 2 अक्टूबर को शुरू की थी, वह सराहनीय है और उसको पूरा करना हम सभी का कर्तव्य है। स्कूल की डायरेक्टर ममता भड़ाना ने इस मौके पर कहा कि बच्चों में संस्कार स्कूल से ही डाले जाते हैं तभी बच्चे आगे जाकर उन विचारों को देश के कोने-कोने में फैलाने का काम करते हैं ऐसा ही सफाई अभियान का कार्यक्रम है।

अगर आज स्कूल में बच्चे सफाई के बारे में जानकारी ग्रहण कर लेंगे, तो भविष्य में भी प्रत्येक वर्ग को जागरुक करने का काम करेंगे। स्कूल की अध्यापिका रचना त्यागी, जितेंद्र भाटी, ज्योति, हेमा सहित स्कूल की विभिन्न क्लासों के बच्चे ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया।