January 23, 2025

रोहतक पीजीआई ने क्यूआरजी अस्पताल में किड़नी ट्रांसप्लांट पर लगाई रोक

Faridabad/Alive News: क्यूआरजी अस्पताल में महिला का किडनी निकालने के आरोप में पीजीआई रोहतक ने क्यूआरजी अस्पताल को मामले की जांच होने तक अस्पताल में किसी भी किडनी ट्रांसप्लांट करने पर रोक लगा दी है। रोहतक पीजीआई के अधीक्षक चिकित्सक ने आदेश जारी किया है।

बता दें कि 30 दिसंबर 2022 को पीजीआई रोहतक की ओर से क्यूआरजी अस्पताल को एक नोटिस जारी किया गया था। इसमें पीजीआई रोहतक के चिकित्सक अधीक्षक की अगुवाई में तीन सदस्यीय टीम क्यूआरजी अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट मामले की जांच करेगी। उसके रोहतक पीजीआई ने 23 फरवरी को क्यूआरजी अस्पताल में मामले की जांच पूरी होने तक अस्पताल में किसी भी किडनी ट्रांसप्लांट करने पर रोक लगा दी है।